
मेकर्स फैन्स को साहो के लिए सिनेमाघरों में खीचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शुरुआत से ही फिल्म का प्रमोशन बेहद स्ट्रैटजिक तरीके से किया गया है। अब तक फिल्म के कई पोस्टर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं। हर गाने से पहले उसका टीजर रिलीज किया गया जिसकी खूब चर्चा हुई। अब जब फिल्म के रिलीज होने में कुछ दिन बाकी हैं तो इसका एक और ऐक्शन पैक्ड पोस्टर रिलीज जारी किया गया है। साहो से बाहुबली स्टार प्रभास बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में उनका जबरदस्त ऐक्शन दिखाई देगा। फिल्म एक ऐक्शन सीन में 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास फिल्माया गया है। फिल्म में प्रभास के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। प्रभास ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह श्रद्धा के साथ नजर आ रहे हैं।