
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के भाजपा में शामिल होने की कयासबाजी तेज है। बीते दिनों नारायण राणे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की थी। इस बीच शिवसेना नेता और राज्य सरकार में मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि नारायण राणे का भाजपा में शामिल होना दूध में नमक मिलाने जैसा होगा। मुझे नहीं लगता है सीएम (फडणवीस) ऐसा फैसला लेंगे। केसरकर ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे का जिस तरह का संबंध है और जिस तरह से वे सत्ता में आए थे, नारायण राणे को भाजपा में शामिल होने देना दूध में नमक डालने जैसा होगा। हमें पता है कि मुख्यमंत्री ऐसा कोई फैसला नहीं लेंगे। मुख्यमंत्री अब तक सही फैसले लेते रहे हैं और हमें उम्मीद है वे आगे भी ऐसा ही करेंगे। राणे को भाजपा में लेने का क्या मतलब है, उनके पास केवल एक विधायक बचा है। कांग्रेस में भी उन्होंने नेतृत्व का आदर नहीं किया। पिछले हफ्ते राणे ने कहा था कि भाजपा उन्हें शामिल कर ले क्योंकि उनके सब्र का बांध अब टूटा जा रहा है। राज्यसभा सदस्य नारायण राणे ने कहा था कि वे अपनी पार्टी-महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष-को अगले 10 दिन में भंग कर देंगे। राणे ने यह भी दावा किया था कि उनकी पार्टी को भाजपा में शामिल करने के लिए अमित शाह ने हरी झंडी दे दी है।