
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम को बधाई दी है। मोदी ने 12 पदक जीतने के लिए भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रदर्शन से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। भारत ने इस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक सहित कुल 12 पदक जीते है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘130 करोड़ भारतीयों को भारतीय पैरा बैडमिंटन दल पर गर्व है। पूरी टीम को बधाई जिनकी सफलता बेहद खुशी देने वाली और प्रेरणादायक है। इनमें से प्रत्येक खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा है।’’