YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

चिदंबरम ने अपने कार्यकाल में मनमाने तरीके से बांटे थे लोन : अमर सिंह

चिदंबरम ने अपने कार्यकाल में मनमाने तरीके से बांटे थे लोन : अमर सिंह

 भाजपा नेता अमर सिंह ने दावा किया कि भ्रष्टाचार के केस में फंसे कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम ने यूपीए सरकार में वित्त मंत्री के तौर पर कई कंपनियों को मनमाने तरीके से कर्ज बांटा था। अमर सिंह इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने अस्पताल के बेड से ही एक विडियो जारी कर वित्तमंत्री रहने के दिनों में चिंदबरम के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का दावा किया। 
दरअसल, अमर सिंह ने इस विडियो के जरिए आरबीआई से सरप्लस फंड मिलने पर कांग्रेस के कड़े ऐतराज पर प्रतिक्रिया की है। उन्होंने विडियो ट्वीट कर लिखा-1.76 लाख करोड़ रुपए को लेकर कांग्रेस का आरोप है कि पीएम नरेंद्र मोदी आरबीआई को लूट रहे हैं, जबकि यह पीएम चंद्रशेखरजी के शासनकाल में सोना गिरवी रखने से बेहतर है। अमर ने सिंह ने दावा किया कि विडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत और रिलांयस के अनिल अंबानी के साथ-साथ भूषण स्टील, दीवान हाउसिंग समेत तमाम कॉर्पोरेट दिग्गजों को चिदंबरम के वित्तमंत्री रहते लोन दिए गए थे। 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पीएम मोदी को अंबानी-अडानी का दोस्त बताकर उन पर उन्हें बेजा फायदा पहुंचाने का आरोप लगाती रहती है। खुद राहुल गांधी ने कई बार अंबानी-अडानी का नाम लेकर पीएम मोदी और उनकी सरकार पर तरह-तरह के इल्जाम लगाए। इसमें रफाल युद्धक विमान सौदे में अनिल अंबानी की कंपनी को ऑफसेट पार्टनर बनाने का मुद्दा भी शामिल है। भापजा ने भी जनवरी 2017 में दावा किया था कि चिदंबरम ने स्टेट बैंक की आपत्ति के बावजूद विजय माल्या को लोन देने के लिए मजबूर किया था।  

Related Posts