YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

56.64 वोटिंग, पिछले साल से 10त्न ज्यादा, परिणाम आज

 56.64 वोटिंग, पिछले साल से 10त्न ज्यादा, परिणाम आज

प्रदेशभर में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव मतदान लगभग शांतिपूर्वक संपन्न हुए। अब बुधवार सुबह 11 बजे से मतगणना होगी और दोपहर तक परिणाम आने लगेंंगे। बीकानेर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक 94.44त्न वोटिंग हुई। वहीं जोधपुर के जेएनवीयू में 56.64त्न मतदान हुआ। इससे पहले 2011 में 53.15त्न वोटिंग हुई थी। पिछले साल 46.22त्न मतदान हुआ था। मतदान के दौरान पुलिस की मुस्तैद व्यवस्था से कैंपस के बाहर छुटपुट घटनाओं को छोड़ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। वहीं जिले के बिलाड़ा, फलोदी, भोपालगढ़, बालेसर, ओसियां, लोहावट, पीपाड़ व बाप भी शांतिपूर्वक मतदान हुआ। 

Related Posts