
लंबे समय तक अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे रहे बॉलीवुड के नए कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने आखिरकार अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर अपना प्यार जगजाहिर कर दिया। अक्सर साथ में वेकेशन मनाने वाली यह जोड़ी अभी भी एक दूसरे के साथ बहुत कम ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लेकिन हाल ही में अर्जुन और मलाइका ने अपनी सिंगल फोटो शेयर करते हुए भी यह जाहिर कर दिया है कि वो दोनों कैसे साथ-साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में अर्जुन ने अपनी एक सिंगल तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह पहाड़ों और नदी के किनारे खड़े खूबसूरत नजारों का मजा ले रहे हैं। फैंस अर्जुन की इस तस्वीर को देख ही रहे थे कि मलाइका ने भी ठीक उसी जगह से अपनी एक फोटो शेयर की है। सिर्फ फोटो की लोकेशन्स ही नहीं, बल्कि इन दोनों का कैप्शन भी लगभग एक जैसा ही है। अर्जुन कपूर ने लिखा है, 'खड़े रहो, एक पल ठहरो और आभारी रहो..' . वहीं,ऐसा ही कुछ कैप्शन कुछ शब्दों की फेर-बदल के साथ मलाइका ने भी किया है। मलाइका ने लिखा, 'रुको, देखो और आभार प्रकट करो.'। कॉरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने भी दोनों की फोटो में इस समानता को देख लिया है। जिसके बाद फराह ने मलाइका की पोस्ट पर कमेंट किया, 'अब तुम लोग एक जैसी पोस्ट भी करने लगे हो?'