
मुंबई महानगरपालिका के गार्डन अब मुंबईकरों के लिए 16 घंटे खुले रहेंगे. मनपा गार्डन विभाग की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, मनपा के 300 से अधिक गार्डन अब सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. इससे लोगों को गार्डन में अधिक समय गुजारने तथा जो लोग काम के चलते देर से आते हैं उन्हें सहूलियत होगी. आपको बता दें कि महानगरपालिका के पास तकरीबन 1500 ओपेन स्पेस है, जिसमें बड़ी संख्या में गार्डन भी हैं. नौकरी-पेशे वालों के साथ ही मुंबई घूमने आने वाले लोगों के लिए गार्डन में समय बिताना एक बेहतर विकल्प है. अबतक गार्डन को दोपहर के 12 बजे से लेकर 3 बजे तक बंद किया जाता था, जिससे उन्हें असुविधा होती थी. गार्डन के खुलने का पुराना समय सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक, जबकि दोपहर के 3 बजे से लेकर रात 9 बजे तक था। नए नोटिफिकेशन के अनुसार, अब सभी गार्डन सुबह 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक खुले रहेंगे. विभाग से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक मरम्मत कार्य के दौरान भी चरणबद्ध तरीके से गार्डन को आम लोगों के लिए खुला रखना है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न .हो.