
बालीवूड के नामचीन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई जा रही 'इंशाअल्लाह' नाम फिल्म में पहली बार सलमान के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी। पहली बार सलमान और आलिया की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। अभी तक माना जा रहा था कि यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। हालांकि अब पता चल रहा है कि इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इस बात को सलमान ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर कन्फर्म किया है। अब यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज नहीं होगी। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस फिल्म की रिलीज को क्यों टाल दिया गया है। हालांकि सलमान ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है भले ही 'इंशाअल्लाह' ईद पर रिलीज न हो लेकिन उनके फैन्स उन्हें ईद पर जरूर देखेंगे। इसका मतलब है कि अगर यह फिल्म ईद पर रिलीज नहीं होती है तो सलमान की कोई और फिल्म ईद पर रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस साल की ईद पर सलमान की फिल्म 'भारत' रिलीज हुई थी जो हिट रही थी। इस समय सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें उनके साथ एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा दिखाई देंगी। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार सुदीप नेगेटिव रोल में दिखआई देंगे। माना जा रहा है कि 'दबंग 3' इस साल दिसंबर में रिलीज की जाएगी। मालूम हो कि पिछले कुछ सालों में बड़ी सुपरहिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली एक बार फिर चर्चा में है।