YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

खून की जांच से मिलेगी कैंसर की जानकारी -महज 15 हजार रुपए में हो जाएगा टेस्ट

खून की जांच से मिलेगी कैंसर की जानकारी -महज 15 हजार रुपए में हो जाएगा टेस्ट

 खून की जांच जरिए डॉक्टर्स अब समय से पहले कैंसर का पता लगा पाएंगे। इस जांच में मात्र 15 हजार रुपए खर्च होंगे। ऐसा होने से डॉक्टरों को मरीजों के लिए असरदार ट्रीटमेंट प्लान करने में मदद मिलेगी। साथ ही कैंसर के दोबारा लौटने की जांच भी इस टेस्ट के जरिए हो सकेगी। यह खास तरह का टेस्ट लिक्विड बायॉप्सी पर आधारित टेक्नॉलजी जिसे ऑन्कोडिस्कवर कहते हैं पर बेस्ड है जिसमें मरीज के खून में सर्कुलेट हो रहे कैंसर सेल्स की तुरंत खोज हो जाती है इससे पहले कि वे शरीर के दूसरे हिस्सों में कैंसर फैलाएं। पुणे के एक वैज्ञानिक जयंत खंडारे ने इस लिक्विड बायॉप्सी टेस्ट को विकसित किया है और इस बेहद खास डायग्नोस्टिक टूल का इस्तेमाल न सिर्फ कैंसर का पता लगाने में बल्कि ट्रीटमेंट को प्लान करने और मौजूदा ट्रीटमेंट कितना कारगर हो रहा है यह पता लगाने में भी किया जा सकता है। खंडारे ने बताया कि इस टेस्ट को सितंबर महीने से पूरे भारत में फेस वाइज लॉन्च किया जाएगा। खंडारे कहते हैं कि उनका लॉन्ग टर्म प्लान ये है कि अगले कुछ साले में इस टेस्ट किट को दुनियाभर के मार्केट में रिलीज किया जाए। खंडारे, ऐक्टोरियस इनोवेशन्स ऐंड रिसर्च लिमिटेड नाम के एक स्टार्टअप के को-फाउंडर और चीफ साइंटिफिक ऑफिसर हैं जिसे उन्होंने साल 2013 में अरविंदन वासुदेवन के साथ मिलकर शुरू किया था। खंडारे कहते हैं कि लिक्विड बायॉप्सी पर आधारित ऑन्कोडिस्कवर की मदद से बीमारी शरीर में किस तरह के बढ़ रही है इस पर नियमित रूप से नजर रखी जा सकती है। साथ ही इस टेस्ट की मदद से कैंसर की दोबारा वापसी हो रही है या नहीं इसकी भी जानकारी शुरुआती स्टेज में ही मिल जाती है। यह एक ऐसा ब्लड टेस्ट है जिसमें मरीज के खून में सर्कुलेट हो रहे ट्यूमर सेल्स का पता तभी चल जाता है जब उनकी मौजूदगी बेहद कम मात्रा में होती है। ड्रग्स ऐंड मेडिकल डिवाइसेज की रेग्युलेटरी बॉडी द सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन, ने इस टेस्ट किट का भारत में उत्पादन करने के लिए लाइसेंस पहले ही दे दिया है। खंडारे कहते हैं यह दुनिया की दूसरी ऐसी टेक्नॉलजी है। ऐसी पहली टेक्नॉलजी अमेरिका में है। इस टेक्नॉलजी का भारतीय वर्जन बेहद सस्ता है और अमेरिकी वर्जन की तुलना में बेहद स्पेसेफिक भी है। 

Related Posts