YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

22 घंटे में ही बह गई 22 सौ करोड़ की लागत से बनी नहर

22 घंटे में ही बह गई 22 सौ करोड़ की लागत से बनी नहर

 झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने करीब 22 सौ करोड़ की लागत से पूरी हुई 42 साल पुरानी कोनार नहर परियोजना का उदघाटन किया, लेकिन कुछ ही घंटों में उस परियोजना का एक हिस्सा टूट कर नदी में बह गया। 
कोनार नहर परियोजना से बगोदर कुसमरजा पंचायत के घोसको मौजा समेत 85 गांवों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, लेकिन इस नहर का मेढ़ बुधवार देर रात बह गया। नहर बह जाने से खेतों में लगी फसल भी बर्बाद हो गयी।   उद्घाटन के कुछ ही घंटों में कोनार नहर के टूट जाने से बगोदर के कुसमरजा पंचायत के घोसको मौजा के खेतों में लगी धान, मक्का और मड़ुआ की फसल बर्बाद हो गई। बताया गया है कि उद्घाटन के बाद कोनार डैम से 800 क्यूसेक और कैनाल से 60 किमी तक पानी छोड़ा गया था।  अधिकारियों का कहना है कि अभी भी योजना में काम चल रहा है जो 2021 तक पूरा हो पाएगा।  कार्य पूरा नहीं होने के पहले ही नहर में पानी छोड़ दिये जाने के कारण बगोदर के घोसको में मेढ़ टूट गया और नहर का पानी खेतों में घुस गया। 
42 सालों से चल रही थी परियोजना 
नहर टूटने के बाद परियोजना के निर्माण में बरती गई अनियमितता उजागर हो गई है। बताया जा रहा है कि 42 सालों से चल रही कोनार सिंचाई परियोजना से तीन जिलों के 85 गांवों को फायदा पहुंचना है। करीब 2176.25 करोड़ की इस परियोजना से 411 किमी तक खेतों में पानी पहुंचाया जाना है और 62895 हेक्टेयर भूमि में पटवन होना है। नहर टूटने से खेतों में पानी भर जाने के कारण लाखों की फसल का नुकसान हुआ है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि जल्दबाजी में उद्घाटन होने के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। उन्होंने सरकार से किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।

Related Posts