YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

उधार लिए 15 हजार रु न लौटाने पर दोस्तों ने की मॉडल की हत्या

उधार लिए 15 हजार रु न लौटाने पर दोस्तों ने की मॉडल की हत्या

 राजधानी दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके में १५ हजार रुपये के लिए युवकों ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है। २५ वर्षीय विनय परिवार सहित ईस्ट पटेल नगर इलाके में रहता था। वह पार्ट टाइम मॉडलिंग करता था। उसके पिता एवं भाई की कपड़े की दुकान है। परिजनों ने बताया कि विनय की दोस्ती रेहड़ी पटरी लगाने वाले दीपक और आकाश से थी। बताया जाता है कि उसने आकाश से साल भर पहले १५ हजार रुपये उधार लिए थे। इन्हीं रुपयों के लिए दीपक अक्सर उसे तगादा करता रहता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे विनय को आकाश ने फोन कर मिलने के लिए देव नगर बुलाया। प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि रुपये के लिए दीपक एवं आकाश की विनय से तकरार हुई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया तो दीपक ने पिस्टल निकालकर विनय के सीने में गोली मार दी। इसके बाद दोनों फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली। एसएचओ इंस्पेक्टर धीरज सिंह व एसआई महिपाल की टीम ने छापा मारकर बुधवार सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Related Posts