YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कुशीनगर में सीतापुर निवासी एक लाईन मैन की करंट से मौत

 कुशीनगर में सीतापुर निवासी एक लाईन मैन की करंट से मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरूवार की देर शाम पोल पर चढ़कर काम कर रहे एक प्राइवेट लाइनमैन की बिजली के करंट लगने से मौके पर  दर्दनाक मौत हो गई।

इसके साथ ही  पोल पर चढे लाइनमैन की सीढी पकड़ने वाले उसके साथी को भी बिजली का झटका लगा। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर मे कसया-पडरौना रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में बिजली का काम गोरखपुर का एक ठेकेदार करा रहा है। मंडी में पोल पर सीढ़ी लगाकर सीतापुर जिले के थाना संगना के गोड़ा गांव निवासी प्राइवेट लाइनमैन 30 वर्षीय अरूण कुमार पुत्र कल्लू काम कर रहा था कि बिजली के करंट की चपेट में आ गया। वह दस मिनट तक ऊपर बिजली के तार में चिपकने के बाद नीचे गिरा। इससे उसकी मौत हो गई।

प्राइवेट लाइनमैन का एक साथी उसको बचाने के लिए सीढी को पकड़ा था। उसे भी बिजली का झटका लगा। मृतक लाइनमैन के साथी का कहना है कि हम लोग बिजली काटकर काम कर रहे थे। पता नहीं कौन बिजली चालू कर दिया। घटना के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया। 

इस संबंध में एसएचओ ज्ञानेंद्र कुमार राय ने कहा कि परिजनों को सूचना दी गयी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Posts