
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरूवार की देर शाम पोल पर चढ़कर काम कर रहे एक प्राइवेट लाइनमैन की बिजली के करंट लगने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
इसके साथ ही पोल पर चढे लाइनमैन की सीढी पकड़ने वाले उसके साथी को भी बिजली का झटका लगा। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर मे कसया-पडरौना रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में बिजली का काम गोरखपुर का एक ठेकेदार करा रहा है। मंडी में पोल पर सीढ़ी लगाकर सीतापुर जिले के थाना संगना के गोड़ा गांव निवासी प्राइवेट लाइनमैन 30 वर्षीय अरूण कुमार पुत्र कल्लू काम कर रहा था कि बिजली के करंट की चपेट में आ गया। वह दस मिनट तक ऊपर बिजली के तार में चिपकने के बाद नीचे गिरा। इससे उसकी मौत हो गई।
प्राइवेट लाइनमैन का एक साथी उसको बचाने के लिए सीढी को पकड़ा था। उसे भी बिजली का झटका लगा। मृतक लाइनमैन के साथी का कहना है कि हम लोग बिजली काटकर काम कर रहे थे। पता नहीं कौन बिजली चालू कर दिया। घटना के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में एसएचओ ज्ञानेंद्र कुमार राय ने कहा कि परिजनों को सूचना दी गयी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।