
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा है कि यह अच्छी बात है कि जनता उनसे बेहतर और अच्छे सिनेमा की उम्मीद कर रही है और वह इसे एक ‘गुड प्रेशर’ के रूप में देखते हैं। ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी कई हिट फिल्में आयुष्मान दे चुके हैं। इसी के चलते अभिनेता से दर्शकों की उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं। आयुष्मान क्वालिटी कंटेंट के साथ लगातार अच्छी फिल्में लाते रहे हैं और अब इसी क्रम में उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल आने वाली है। आयुष्मान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दर्शक मुझसे हर एक फिल्म के साथ अच्छी सामग्री लेने की उम्मीद करते हैं और मुझे यह उम्मीद पसंद है। यह जानना बहुत अच्छा है कि वे मुझसे अच्छे सिनेमा की उम्मीद करते हैं।’’ आयुष्मान अपनी आने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में उस व्यक्ति का किरदार अदा करते दिखाई देंगे, जो महिला की आवाज में बात कर सकता है।