YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द एक बार फिर गंभीर आरोपों के घेरे में आ गये हैं, इस बार फिर उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर की एक युवती ने स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाये हैं। थाना कोतवाली क्षेत्र की एक एलएलएम की छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द पर कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने के गंभीर आरोप लगाये है वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के अधिवक्ता ने पांच करोड़ रूपये रंगदारी मांगने का मामला अज्ञात लोगों पर दर्ज कराया है l

थाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज से एलएलएम कर रही है और इसी कालेज की कंप्यूटर लैब की इंचार्ज भी है, गत 24 अगस्त को सोशल मीडिया फेसबुक पर इसी लड़की ने एक वीडियो वायरल किया है जिसमें कहा है कि संत समाज का एक बहुत बड़ा नेता कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है और हमें भी जान से मारने की धमकी देता है। वीडियो में लड़की आगे कहती है कि मोदी जी तथा योगी जी हमारी मदद करें इस सन्यासी ने हमारे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है, वह सन्यासी पुलिस डीएम को जेब में रखता है और धमकी देता है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। लड़की ने कहा कि मेरे पास उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मौजूद हैं।

वहीं दूसरी ओर पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 22 अगस्त को  मोबाइल नंबर 8604207465 से  स्वामी जी के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया है कि तुम्हारे कारनामे की वीडियो हमारे पास है जो काम तुम लड़कियों के साथ करते हो उनकी इज्जत से खेलते हो बहुत मजा आता है।

मैसेज में आगे पांच करोड़ रुपए की रंगदारी भी मांगी गई है और ना देने पर वीडियो मीडिया वालों को देने की धमकी भी दी गई है।
इस मामले की रिपोर्ट स्वामी चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह की ओर से कोतवाली में 25 अगस्त की रात को दर्ज करा दी गई है।


वहीं दूसरी ओर लड़की के पिता हरीश चंद शर्मा का कहना है कि हमारी बेटी गायब कर दी गई है उसका वीडियो वायरल होने के बाद वह कॉलेज के हॉस्टल गए जहां वह रहती थी वहां ताला पड़ा है उन्होंने पुलिस में दी गई तहरीर में पूर्व राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप  लगाया है।


पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा ने बताया कि लड़की के पिता की ओर से धारा 364/504 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, वहीं दूसरी ओर रंगदारी मांगने के मामले में अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करके टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है और लड़की द्वारा वीडियो वायरल के मामले में हर पहलू पर गंभीरता से जांच कराई जा रही है।

Related Posts