YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

एचयूएल के अपने पापुलर साबुन के दामों में की कटौती

 एचयूएल के अपने पापुलर साबुन के दामों में की कटौती

देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलिवर (एचयूएल) ने लक्स, लाइफबॉय और डव साबुनों के दाम घटा दिए हैं। एफएमसीजी सेक्टर में छाई मंदी के दौरान मांग बनाए रखने और ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। लक्स और लाइफबॉय की कीमतों में 4 फीसदी से 6 फीसदी के बीच कटौती की गई है,जबकि कुछ पैक में 20 से 30 फीसदी तक भी दाम कम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने साबुनों की रेंज में कीमतों में कटौती की है,लेकिन जुलाई में कंपनी के फेसवॉश 4 फीसदी से 14 फीसदी तक महंगे हुए हैं। इसमें पेयर्स, डव, पॉन्ड्स और फेयर एंड लवली ब्रांड शामिल हैं। कंपनी की 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट कंपनी के कुल आय में 46 फीसदी का योगदान करता है। इस सेगमेंट में पर्सनल वॉश, स्किन केयर, हेयर केयर, ओरल केयर, कलर कॉस्मेटिक्स और डियोड्रेंट शामिल हैं। एफएमसीजी सेक्टर की कई कंपनियों पर भी मंदी का असर हो रहा है। देश की सबसे बड़ी बिस्किट निर्माता कंपनी पार्ले ने हाल ही में इशारा किया था कि वह 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। कंपनी ने बताया कि 5 रुपए के बिस्किट के पैक को भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं। खासतौर पर तब जब ग्रामीण क्षेत्रों में पांच रुपए का पैक काफी पॉपुलर हुआ करता है। अब गांवों में हेयर ऑयल और कपड़े खरीदने से भी लोग हिचक रहे हैं। इनकी बिक्री में कमी दर्ज की गई है।

Related Posts