YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में योगदान दे: अमित शाह

इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में योगदान दे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम युनिवर्सिटी के सातवें दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह एक बड़े लक्ष्य के साथ देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में योगदान दें| उन्होंने कहा कि जीवन में मौजूद अपार सम्भावनाओं को साकार करने की अभिलाषा और झुझारूपन से ही उपलब्धियां प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने युवाओं को अपने जीवन के व्यक्तिगत, पारीवारिक, सामाजिक उत्थान के ध्येय से ऊपर उठकर गांव-राज्य-राष्ट्र के हित में एकाध संकल्प- लक्ष्य रखने की प्रेरणा दी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पीडीपीयु के प्रेसिडेंट मुकेश अम्बानी सहित कई महानुभावों की उपस्थिति में डॉक्टरेट की 31 सहित 1042 विद्यार्थियों को डिग्रियां अर्पण की। उन्होंने उच्चतम दक्षता प्राप्त 61 छात्रों को गोल्ड मैडल प्रदान कर सम्मानित किया।
शाह ने पंडित दीनदयालजी के नाम के साथ जुड़ी इस युनिवर्सिटी के छात्रों को दीनदयालजी के एकात्म मानववाद और व्यक्ति से समष्टि के विचार द्वारा अंत्योदय उत्थान के चिंतन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपके पाठ्यक्रम की शिक्षा का यह अंत है। परंतु देश के विकास में योगदान प्रदान करने की नयी ईनिंग की शुरुआत भी है इसलिए विद्यार्थियों को हमेशा विराट लक्ष्य रखना चाहिए। विद्यार्थियों से राष्ट्रविकास का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों का एक छोटा सा संकल्प भी भारत को 130 करोड़ कदम आगे ले जा सकता है। पर्यावरण के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए शाह ने कहा कि अगर हम अभी क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वॉर्मिंग के बारे में विचार नहीं करेंगे तो भविष्य में हमारे लिए दुनिया को स्वच्छ रखना मुश्किल हो जाएगा। पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम युनिवर्सिटी को प्लास्टिक रिसायकलिंग औए ईकोफ्रेंडली प्लास्टिक बनाने के क्षेत्र में संशोधन- विकास पाठ्यक्रम शुरु करने का सुझाव देते हुए शाह ने पीडीपीयु में विभिन्न शैक्षणिक सुविधाएं शुरु करने के लिए 275 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए ईश्वर ने हमें एक अवसर दिया है, ऐसे में हमें कठोर परिश्रम करना होगा। देश आने वाले वर्ष में गांधीजी की 150वीं जन्म जयंती मनाएगा तब, हमें नयी ऊर्जा और नये संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। गांधी जयंती पर प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा सिंगल यूज़ ऑफ प्लास्टिक पर नियंत्रण का अभियान छेड़ा जाएगा। आशा है कि सभी देशवासी इस अभियान में बढ़ चढकर भाग लेंगे। शाह ने 2014 से पूर्व देश की स्थिति और वर्तमान परिस्थिति का विश्लेषण करते हुए कहा कि पहले देश में महंगाई दर 9 फीसदी रहा करती थी लेकिन आज सिर्फ 3 फीसदी है। फिस्कल डेफिसिट 5 प्रतिशत के करीब थी जिसे आज हम 3.3 फीसदी तक लाने में सफल हुए हैं। आईएमएफ ने आगामी दो वर्ष में भारत का सबसे तेज विकास करने वाली इकोनॉमी का आश्वासन दिया है।
आजादी के 75 वर्ष होने के अवसर पर भारत 2018-19 में 56 मिलियन डॉलर FDI  वाला देश बना है। इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में वर्ष 2014 में हम 142वें स्थान पर थे लेकिन आज 77वें स्थान पर हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके चलते विश्वभर के निवेशक भारत की ओर आकर्षित हुए हैं। WEF के वैश्विक स्पर्धात्मक इंडेक्स में भारत आज 58वें क्रम पर है। देश में जीएसटी का अमल कर क्षेत्र में सबसे बड़ा सुधार साबित हुआ है। पेट्रोलियम क्षेत्र में प्रचंड विकास सम्भावनाओं पर शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का लक्ष्य रखता है। एनर्जी और पेट्रोलियम क्षेत्र के बगैर यह लक्ष्य अधूरा है। ऐसे में, इस क्षेत्र के होनहार युवाओं को इन क्षेत्रों में पदार्पण कर योगदान करना, समय की मांग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह लोगों को पसन्द आए, ऐसे निर्णय भले ही नहीं करते लेकिन ऐसे निर्णय करते हैं जो लोगों के लिए बेहतर हों। प्रधानमंत्री का लक्ष्य वर्ष 2022 तक भारत को विश्व की टॉप 3 अर्थव्यवथाओं में से एक बनाना है। इसमें योगदान देने के इए युवाशक्ति से उन्होंने आगे आने का आह्वान किया। 

Related Posts