
जम्मू कश्मीर की स्थिति पर अफवाहें फैलाने वालों को पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग झूठी खबरें और अफवाहें फैला रहे हैं, वे सुधर जाएं वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोग जो दूसरों को भडक़ाने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानून के तहत कड़े एक्शन लिये जाएंगे। राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की जो भी कोशिश करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उसे सख्त सजा मिलेगी। पुलिस के अनुसार पांच लोगों को इस संदर्भ में हिरासत में लिया गया है। ये राजोरी और पुंछ के लोग हैं और झूठी खबरों के माध्यम से लोगों को भडक़ाने का काम कर रहे थे। गौरतलब है कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य करने में सरकार अहम कदम उठा रही है।