
राणा दग्गुबती स्टारर फिल्म ‘विराटपर्वम’ से एक दशक बाद तेलुगू इंडस्ट्री में वापसी कर रहीं अभिनेत्री नंदिता दास खासा रोमांचित है। इसके साथ ही वह थोड़ी सी घबराई हुई भी हैं। नंदिता ने इस फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म को इसलिए स्वीकार किया, क्योंकि वह निर्देशक की दृष्टि में यकीन रखती हैं। एक बयान में नंदिता ने कहा कि, ‘‘मैं स्क्रिप्ट, निर्देशक की दृष्टि और मेरे किरदार के लिए यह फिल्म कर रही हूं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई आईडिया नहीं है कि मैंने किसको रिप्लेस किया है और यह किस तरह से मायने रखती है। बता दें कि हैदराबाद में फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी गई है। नंदिता ने बताया कि वह तेलुगू में बात करने को लेकर नर्वस हैं।’’ इस फिल्म के निर्देशक वेणु उदुगला हैं और इस फिल्म में राणा और साई पल्लवी मुख्य किरदारों में हैं। नंदिता ने कहा कि वह एक छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। 90 के दशक पर आधारित यह फिल्म नक्सली आंदोलन, खासकर उस नैतिक दुविधा पर प्रकाश डालती है, जो उस वक्त प्रबल सीमा पर थी।