
मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' से देशभर में फेमस हुए सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'साहो' की रिलीज हो चुकी है। बीते कई सालों से यह चर्चा है कि प्रभास अपनी को-स्टार ऐक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि दोनों ही इस बारे में इनकार करते रहे हैं। अब हाल में एक तेलुगू चैनल से बात करते हुए प्रभास ने अनुष्का के बारे में एक दिलचस्प बात बताई। प्रभास ने कहा कि उन्हें अनुष्का शेट्टी से एक शिकायत है। उन्होंने कहा कि वह फोन करने पर कभी भी कॉल रिसीव नहीं करती हैं। हालांकि उन्होंने अनुष्का की खूबसूरती की भी तारीफ की बता दें कि प्रभास और अनुष्का ने 'बाहुबली' सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वहीं, 30 अगस्त को रिलीज हो रही 'साहो' में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज होगी। इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, मुरली शर्मा और एवलिन शर्मा जैसे कलाकार दिखाई देंगे।