
बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। ऐक्टर काफी दिनों से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं। सोमवार को गणेश चतर्थी के मौके पर शाहरुख खान पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र काणे का समर्थन करते हुए नजर आए। शाहरुख का एक विडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 14 सेंकड के इस विडियो में उनको अपने फैंस से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह करते देखा जा सकता है। खबर है कि सोनम कपूर और दलकीर सलमान की अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' में शाहरुख खान का स्पेशल अपियरेंस है लेकिन अभी तक उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है। शाहरुख खान आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं। अभी तक उन्होंने अपने अगले प्रॉजेक्ट की घोषणा नहीं की है।