
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला ने बीते शनिवार एक सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया। ब्रूना ने अपनी छोटी सी बच्ची की एक क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैन्स को यह सूचना दी है। तस्वीर शेयर करते हुए ब्रूना ने लिखा, 'मुझे अपनी फैमिली के सबसे नए मेंबर ईजाबेला का परिचय कराते हुए बेहद खुशी और गर्व हो रहा है। हम दोनों ठीक हैं और मैं उससे बेइंतेहा मोहब्बत करती हूं।' ब्रूना की शादी स्कॉटिश बिजनसमैन ऐलन फ्रेजर से हुई है और यह इन दोनों का पहला बच्चा है। 'देसी बॉयज' के गाने 'मैं तेरा हीरो' और फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' से फेमस हुईं ब्रूना ने साल 2018 में सगाई की थी और अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए इस साल उन्होंने शादी कर ली थी।