
बीते 2 दिनों से आ रही खबरों के अनुसार अगले साल ईद के मौके पर सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' का सीक्वल 'किक 2' रिलीज हो सकती है। इस को फिल्म को साजिद नाडियाडवाला डायरेक्टर और प्रड्यूस करेंगे। इस सिलसिले में मुंबई में हुए एक इवेंट में बात करते हुए साजिद ने कहा कि उन्होंने अभी इस फिल्म को लिखना शुरू किया है, इसलिए यह ईद पर रिलीज नहीं हो सकती। किसी का नाम लिए बिना साजिद ने कहा कि, 'मैं उनके घर गया था, जहां उन्होंने पूछा कि फिल्म शुरू करने के लिए आप कितने तैयार हैं, तो मैंने कहा कि मैंने स्क्रिप्ट का ड्राफ्ट लिख लिया है और इसे दोबारा लिखने के लिए मुझे 3-6 महीने चाहिए। इसलिए ईद तक स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी।' ऐसे में 'किक 2' ईद 2020 पर रिलीज होने नहीं जा रही है। दरअसल, संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' के ठंडे बस्ते में जाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब अगले साल ईद पर सलमान खान की 'किक 2' रिलीज हो सकती है। इन चर्चाओं को तब जोर मिला जब सलमान ने एक ट्वीट में अपना फेमस डायलॉग लिखा था। सलमान ने लिखा, 'इतना मत सोचना मेरे बारे में, मैं दिल में आता हूं और ईद पर भी। बता दें कि' सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह क्रिसमस 2019 पर रिलीज हो सकती है। अगर सलमान को ईद 2020 पर भी अपनी फिल्म रिलीज करनी है, तो उन्हें बहुत तेजी से शूटिंग करनी होगी। अब देखाना है कि अगले साल ईद पर सलमान की कोई फिल्म आ भी पाती है या नहीं।