
दक्षिण गुजरात में नर्मदा बांध के निकट बनी सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे विशाल प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दीदार के लिए अब ऑनलाइन टिकट बुक कराना होगा। यह व्यवस्था केवल सार्वजनिक अवकाश के लिए की गई है और 100 प्रतिशत टिकटें ऑनलाइन मिलेंगे। ऑनलाइन टिकट का कोटा पूर्ण होने के बाद ही ऑफलाइन टिकट मिलेंगे।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के प्रबंधन ने टिकटों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला किया है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के जॉइंट सीईओ निलेश दूबे के मुताबिक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार करने बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। खासकर शनिवार और रविवार समेत सार्वजनिक अवकाश पर पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाती है और उन्हें मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है। अब तक केवल 50 प्रतिशत ऑनलाइन टिकट दिए जाते थे। शेष टिकटें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के विंडो से वितरित किए जाते थे। लेकिन अब छुट्टियों के दिनों में 100 प्रतिशत टिकटों का बुकिंग ऑनलाइन करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऑनलाइन टिकटों का कोटा पूर्ण होने के बाद ही ऑफ लाइन टिकटें दी जाएंगी। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए पहले से बुकिंग हो जाने के कारण अचानक यहां आने का प्लान बनाने वाले पर्यटकों को गैलरी और डैम देखकर ही लौटना पड़ता था। क्योंकि ऐसे पर्यटकों को व्यू गैलरी का टिकट नहीं मिलता। जबकि ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले पर्यटकों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दीदार का पूरा लाभ मिलता है। शनिवार और रविवार को पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से कई पर्यटकों को टिकट नहीं मिलने से वापस लौटना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों की मांग है कि टिकट का कोटा बढ़ाया जाए। पिछले रविवार को कई पर्यटकों को टिकट नहीं मिलने से बैरंग लौटना पड़ा। क्योंकि रविवार के टिकट एक दिन पहले ही ऑनलाइन बुक हो गए थे। गत रविवार को करीब 28 हजार पर्यटकों ने नर्मदा डैम और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार किया था। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लिफ्ट की क्षमता के मुताबिक ही टिकट दिए जाते हैं।