
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने जानकारी दी है कि पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं इसके लक्षित उद्देश्यों को समयबद्ध तरीके से प्राप्त करने के लिए सहयोगी पर्यवेक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सहयोगी पर्यवेक्षण संपर्क ऐप का निर्माण किया गया है जिसके माध्यम से अधिकारियों एवं जमीनी स्तर के कर्मचारियों द्वारा अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में उत्तरोतर सुधार किया जा सकता है एवं घर के स्तर पर भी गर्भवती व धात्री माताओं द्वारा अपनाए जा रहे पोषण एवं स्वस्थ संबंधी व्यवहारों की भी सतत निगरानी की जा सकेगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिले के समस्त परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को संपर्क ऐप में प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जाकर उपस्थिति दर्ज कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु पर्यवेक्षकों के द्वारा उक्त संपर्क ऐप में 15 दिन से कम उपस्थिति दर्ज कराई गई थी। संपर्क ऐप में 15 दिन से कम उपस्थिति दर्ज पाए जाने से 17 पर्यवेक्षकों का माह अगस्त 2019 का वेतन रोका जाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।