YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मूक-बधीर युवती से दिव्यांग युवक ने दुष्कर्म किया

मूक-बधीर युवती से दिव्यांग युवक ने दुष्कर्म किया

शहर के अमराईवाडी क्षेत्र की एक मूक बधीर युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आई है| युवती से दुष्कर्म का शख्स दिव्यांग है और अमराईवाडी क्षेत्र में रहता है| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरू की है|
अहमदाबाद के अमराईवाडी क्षेत्र निवासी 70 वृद्धा ने स्थानीय श्रीनाथनगर में रहनेवाले मंगेश भारद्वाज नामक विकलांग युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है| जिसके मुताबिक वृद्धा अपनी 23 वर्षीय मूक बधीर पौत्री के साथ रहती है| गत 2 सितंबर को वृद्धा जब काम पर गई थी तब उसकी पौत्री घर से गायब हो गई| घर लौटने पर पौत्री को नहीं देख पड़ौस में रहनेवाले अपने बहु और बेटे से पूछताछ की| जिसके बाद तीनों युवती की खोजबीन में लग गए| रात करीब दो बजे मंगेश भारद्वाज युवती को अपने स्कूटर लेकर आया| तब युवती के चाची-चाची को कुछ गलत होने का संदेह हुआ| मंगेश ने बताया कि वह युवती को कांकरिया फुटबोल ग्राउंड से लाया है| जब दोनों कांकरिया फुटबोल ग्राउंड पर जांच करने गए, तब एक महिला ने बताया कि मंगेश ने युवती को अमराईवाडी तक लिफ्ट दी थी| चाचा-चाची के पूछने पर मंगेश ने कबूल किया कि वह युवती को अपने स्कूटर बर बिठाकर रामोल रिंग रोड पर एक सूनसान जगह ले गया था| जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए| वृद्धा की शिकायत के आधार पर अमराईवाडी पुलिस ने मंगेश भारद्वाज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है|

Related Posts