
बीटाउन के हैंडसम बॉयज में से एक कार्तिक आर्यन अपने लुक्स और हेल्थ को मेनटेन रखने के लिए डायट का खास ख्याल रखते हैं। लेकिन इस बार जब उनकी 'पत्नी' कर भेजा पिज्जा देख उन्होंने अपनी डायट को भुलाते हुए उसका स्वाद लिया। कार्तिक ने इसका एक फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उनके सामने पिज्जा रखा दिख रहा है, जिसके एक स्लाइस को वह हाथ में पकड़े नजर आए। इसके साथ कार्तिक ने लिखा, 'जब पत्नी अपने फूडी पति को फिट रखना चाहे। पिज्जा भेजने के लिए थैंक यू भूमि पेडनेकर। फुल ऑन डायट चल रही है लखनऊ में। कार्तिक का यह स्टेटस और उसके साथ यूज हुई इमोजीज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सब मजाकिया लहजे में लिखा गया है, क्योंकि जब डायट चलती तो लोग पिज्जा से दूर रहना ही पसंद करते हैं। बता दें कि, भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन फिल्म 'पति पत्नी और वो' में पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे।