
प्रदेश में दो तरफा मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने के कारण बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम केन्द्र की माने तो बारिश का यह सिलसिला आगामी 10 सितंबर तक जारी रहने का अनुमान है। अभी चार दिन तक प्रदेश के कई हिस्से झमाझम बारिश से तरबतर होते रहेंगे। उसके बाद राहत मिलने की उम्मीद है। भारी बारिश का कारण प्रदेश के टीकमगढ़ से होकर एक ट्रफ लाइन का बंगाल की खाड़ी की तरफ गुजरना है। वहीं मध्य भारत, उत्तर ओड़िशा व पश्चिम बंगाल तटों पर सिस्टम भी सक्रिय है। इसकी वजह से 10 सितंबर तक रुक-रुककर तेज बारिश हो सकती है। इसी सिस्टम के चलते बुधवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक खंडवा में सबसे अधिक 42.0 व भोपाल में 41.0 मिमी बारिश हुई। इन जिलों में बारिश के दौरान विजिबिलटी (दृश्यता) 500 से 1500 मीटर के बीच रह गई थी।
अभी तक प्रदेश में 946.7 मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य बारिश 799.9 मिमी से 18 फीसदी अधिक है। होशंगाबाद जिले में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 46.6 मिमी बारिश हुई। वहीं, मंडला में 38.0, नरसिंहपुर में 39.0, सीधी में 27.4 व रीवा में 21.2 मिमी बारिश हुई है।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सिस्टम सक्रिय होने के कारण अगले चार दिनों में भोपाल से सटे रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद व बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, देवास, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, अनूपपुर व डिंडोरी में भारी बारिश हो सकती है। बाकी के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ व कुछ जिलों में सामान्य बारिश होने की संभावना है।