
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है। नंदा परियासामी की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित इस फिल्म के पोस्टर में तापसी पन्नू कच्छ के रण में दौड़ते हुए नजर आ रही हैं। कच्छ के रण से दौड़ते- दौड़ते रनिंग ट्रैक पर तापसी का पहुंचना फिल्म की कहानी का रोमांच और सस्पेंस बयां कर रहा है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तापसी ने मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसके अलावा तापसी ने फिल्म में अपने लुक को भी शेयर किया है, जिसमें वो गुजरात के गांव की एक लड़की दिख रही हैं। बता दें कि एथलेटिक्स के ट्रैक पर अपने किरदार को लेकर दौड़ने वाली तापसी पन्नू पहले भी खेल पर आधारित फिल्में कर चुकी हैं। इसके साथ ही हरियाणा की शूटर दादी चंद्रो प्रकासो तोमर पर बनी फिल्म 'सांड़ की आंख' में भी उनका अहम किरदार है। यह फिल्म अगले महीने दिवाली पर रिलीज़ होगी। गौरतलब है कि इससे पहले तापसी दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'सूरमा' में हॉकी खेलते दिखी हैं। जिसके बाद अब ‘रश्मि रॉकेट’ में वो एक एथेलेटिक्स खिलाड़ी के किरदार को जिंदा कर रही हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन आकर्ष खुराना कर रहे हैं।