
किसी ने सच ही कहा है कि कब किसकी किस्मत बदल जाए कोई नहीं जानता। कुछ ऐसी ही किस्मत रानू मंडल की है। रेलवे स्टेशन गाने वाली रानू मंडल को सोशल मीडिया ने ऐसी पहचान दिलाई कि आज वह स्टार बन चुकी हैं। वहीं अब रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ रॉय ने मां का वीडियो बनाने वाले युवक एतींद्र चक्रवर्ती पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी मां का ध्यान रखने वाले लोग उन्हें रानू से मिलने नहीं दे रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान एलिजाबेथ बताया कि एतींद्र और तपन दास (क्लब के सदस्य) इस तरह दिखावा कर रहे हैं कि जैसे वहां मेरी मां के सगे बेटे हों। उन्होंने और क्लब के दूसरे सदस्यों ने मुझे धमकी दी है कि अगर मैं अपनी मां के पास दिखाई दी तो वहां मेरी टांगें तोड़ देने वाले है। वो लोग फोन पर भी मुझे मेरी मां से बात नहीं करने दे रहे हैं।वहां मेरी मां को मेरे खिलाफ भड़का रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। उन्होंने कहा कि वे मेरे खिलाफ मां का ब्रेनवाश करने में भी जुटे हुए हैं। वे मेरी मां के जरिए शोहरत चाहते हैं, इसलिए मुझे हटा रहे हैं।