YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सुप्रीम कोर्ट ने इल्तिजा को दी मां महबूबा से मिलने की इजाजत

सुप्रीम कोर्ट ने इल्तिजा को दी मां महबूबा से मिलने की इजाजत

सुप्रीम कोर्ट ने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद सुरक्षा कारणों से अन्य नेताओं के साथ नजरबंद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को अपनी मां से मिलने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इल्तिजा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्‍हें श्रीनगर जाकर मां महबूबा मुफ्ती से मिलने की अनुमति दे दी है। 
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार इल्तिजा कभी भी श्रीनगर जाकर प्रशासन की अनुमति के बाद मां महबूबा मुफ्ती से मिल सकेंगी। इससे पहले पिछले सप्ताह महबूबा मुफ्ती की मां और बहन ने उनसे मुलाकात की थी। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी मां से मिलने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर के चश्‍माशाही रिसॉर्ट में रखा गया है। 
गुरुवार को उनकी याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एसए बोबडे व जस्टिस एसए नजीर की पीठ ने सुनवाई की। उनकी ओर से पेश अधिवक्ता आकर्ष कामरा ने कहा था कि याचिका में जिस तरह की राहत मांगी गई है, वह ठीक वैसी ही है, जैसी कि माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को 28 अगस्त को शीर्ष अदालत ने उनके बीमार पार्टी सहकर्मी मोहम्मद यूसुफ तारिगामी से मिलने के लिए दी थी।

Related Posts