
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के लिए आज का दिन बेहद अहम होने वाला है क्योंकि आईएनएक्स मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट आज इस पर फैसला करेगा कि चिदंबरम को जमानत दी जाए या जेल भेजा जाए। चिदंबरम 21 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद से सीबीआई की हिरासत में 15 दिन बिता चुके हैं। सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट से पी. चिदंबरम की सिर्फ 5 दिन की रिमांड मांगी थी, हालांकि इसके बाद भी सीबीआई ने रिमांड बढ़ाने की मांग की जो बढ़कर 15 दिन (5 सितंबर) तक हो गई। पूर्व वित्त मंत्री की ओर से आरोप लगाया गया था कि सीबीआई हिरासत में उनसे बार-बार एक ही सवाल पूछ रही है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के मामले में फिर से सुनवाई हुई जिसमें सीबीआई की ओर से अपील की गई कि पूर्व वित्त मंत्री को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया जाए। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि चिदंबरम 5 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में ही रहेंगे और उसी दिन इसी मामले की सुनवाई की जाएगी। इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से उन्हें राहत मिली और वह तिहाड़ जाने से बच गए थे।