YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में तीन नई मेट्रो लाइन का करेंगे भूमिपूजन, महाराष्ट्र को देंगे कई सौगात

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में तीन नई मेट्रो लाइन का करेंगे भूमिपूजन, महाराष्ट्र को देंगे कई सौगात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानि ७ सितंबर को मुंबई आ रहे हैं. वह मुंबई में मेट्रो की तीन नए नई लाइनों का भूमि पूजन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नागपुर और औरंगाबाद भी जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी की मुंबई सहित महाराष्ट्र यात्रा को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चुनावों को देखते हुए राज्य में भाजपा की सक्रियता काफी तेज हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई में तीन नई मेट्रो लाइन की आधारशिला रखेंगे. वह गायमुख ठाणे से शिवाजी चौक मीरारोड, वडाला से जीपीए, कल्याण से तलोजा मेट्रो रूट होंगे. इसके साथ ही मोदी मुंबई मेट्रो की सभी लाइनों के कॉर्डिनेशन के लिए बनाए जाने वाले मेट्रो भवन का भूमिपूजन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री औरंगाबाद में मुंबई-दिल्ली कॉरिडोर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही महिला बचत को प्रोत्साहित करने वाली योजना का शुभारंभ करेंगे. जबकि नागपुर में पीएम मोदी नागपुर मेट्रो से यात्रा कर उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, प्रधानमंत्री 7 सितंबर की शाम को सीडी ड्राय पोर्ट स्थित मेट्रो कोच निर्माण केंद्र का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वह नागपुर से लगे वर्धा, भंडारा, रामटेक आदि शहरों तक चलाने के लिए ब्रॉडगेज मेट्रो का शिलान्यास करेंगे. ये सभी प्रोजेक्ट महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से संचालित किए जा रहे हैं. केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच 50:50 की हिस्सेदारी से ये प्रोजेक्ट चल रहे हैं. हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आरएसएस या पार्टी नेताओं के साथ किसी तरह की बैठक का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन चुनावों को देखते हुए माना जा रहा है कि मोदी पार्टी के प्रमुख नेताओं के अलावा आरएसएस के प्रमुख लोगों से भी मिलेंगे. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि मोदी नागपुर स्थित आरएसएस के मुख्यालय भी जा सकते हैं.

Related Posts