YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दरभंगा रेलवे स्टेशन खड़ी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

दरभंगा रेलवे स्टेशन खड़ी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

बिहार के दरभंगा रेलवे स्‍टेशन पर खड़ी बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस में अचानक आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया। लोगों के मुताबिक, जिस वक्त ट्रेन में आग लगी उस वक्त उसमें कोई भी मौजूद नहीं था। आग लगने के बाद इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। मालूम हो कि ट्रेन गुरुवार की सुबह खुलने वाली थी। दरभंगा स्टेशन में दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में आग बुझाने का काम शुरू किया गया लेकिन तेज लपटों की वजह से दमकल टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस मामले में कहा जा रहा है कि समस्तीपुर रेल मंडल के कई उच्च अधिकारी जांच के लिए रवाना हो गए हैं। अधिकारियों का यह भी कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अग्निकांड के बाद से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। 

Related Posts