
दिल्ली सरकार ने डेंगू-चिकनगुनिया खत्म करने के लिए शुरू किए अभियान से अधिकारियों को जुड़ने का आदेश जारी किया गया है। उनसे कहा गया कि वे १५ नवंबर तक हर रविवार अपने घर और हर शुक्रवार ऑफिस में साफ-सफाई का १० मिनट तक जायजा लें। जारी आदेश की प्रति सभी विभागाध्यक्षों को भेज दी है। आदेश में १० हफ्ते, १० बजे व १० मिनट अभियान का जिक्र करते हुए कहा गया कि डेंगू-चिकनगुनिया रोकने के लिए यह कारगर पहल है।
सीएम केजरीवाल का मानना है कि अभियान सिर्फ आम लोगों के लिए न हो। इसमें अधिकारी भी सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित करें। हर अधिकारी को रविवार को घर की साफ-सफाई की जांच करनी है। यह काम दफ्तर में उन्हें हर शुक्रवार ११.०० बजे करना होगा। हर विभागाध्यक्ष को सुनिश्चित करना होगा कि शुक्रवार ११ बजे हर अधिकारी व कर्मचारी अभियान में शामिल हो। हर सरकारी कैंपस के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को ११ बजे सभी दिल्लीवासी अपने दफ्तर की जांच करेंगे।