YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

हरियाणा चुनाव में नहीं चलने वाला हैं मोदी फैक्टर: कुमारी शैलजा

हरियाणा चुनाव में नहीं चलने वाला हैं मोदी फैक्टर:  कुमारी शैलजा

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने पार्टी की राज्य इकाई में लंबे समय तक चली अंदरुनी कलह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अतीत की नाराजगी की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को कहा कि सभी नेताओं को पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ना है तथा अब हुड्डा और वह दोनों आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा तथा राज्य में ‘मोदी फैक्टर’ नहीं चलेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा ने कहा, ‘‘हम सभी को मिलजुलकर चुनाव लड़ना है। भाजपा की दुष्प्रचार मशीन है और इसका हमें सामना करना होगा। भाजपा के लोग असली मुद्दों से ध्यान बांट रहे हैं क्योंकि उनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है।
हरियाणा में कानून-व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गयी है, किसानों को कोई राहत नहीं है, नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है और आर्थिक मंदी है। हमें चुनाव को असली मुद्दों की ओर लाना है। पिछले दिनों अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के रुख की हुड्डा द्वारा आलोचना किए जाने के सवाल पर शैलजा ने कहा, वह पुरानी बात है। हमें पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ना है। हमें जिम्मेदारी मिली है। हम भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, वह भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और जो हमारे दूसरे वरिष्ठ नेता हैं वह भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। हमारा ध्यान सिर्फ इस चुनाव पर है।’’कांग्रेस की राज्य इकाई में लंबे समय तक चली अंदरूनी कलह के बारे में शैलजा ने कहा, हर कोई अपने लिए दायरा बनाने की कोशिश करता है। हमें हर किसी को सम्मान देना होगा। हमें हर किसी का सहयोग लेना पड़ेगा। हम सभी एकजुट हैं।’’दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाई के नेताओं की आपसी कलह को दूर करने का प्रयास करते हुए बुधवार को शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और हुड्डा को विधायक दल का नेता एवं चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख नियुक्त किया। हरियाणा में अक्टूबर के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

Related Posts