
अभिनेत्री कियारा आडवाणी को अपनी हालिया तस्वीर को लेकर ट्रॉल का सामना करना पड़ा। दरअसल, कियारा ने पीले रंग का परिधान पहन रखा था, जिससे उनके प्रशंसकों ने उनको मैगी कह डाला। दरअसल 'कबीर सिंह' की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पीले रंग की लंबी फेदरी ऑफ-शॉल्डर परिधान में अपनी एक तस्वीर डाली थी। अब ऐसे में उनके प्रशंसकों ने भी बिना मौका गवांते हुए उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया और उनके परिधान की तुलना मैगी से कर डाली। एक यूजर ने कमेंट किया, "मसाला मैगी"। दूसरे ने लिखा, "जब आपको मैगी बहुत ज्यादा पसंद हो"। अन्य ने लिखा, "अगर आप मैगी खाकर थक गए हैं तो उसका गाउन बना लीजिए। खाना बर्बाद होने से रोकने का मजेदार तरीका।"