
रेलवे देश की पहली निजी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए चार अक्तूबर को हरी झंडी दिखा सकता है। लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के सिर्फ दो स्टॉपेज गजियाबाद एवं कानपुर होंगे। अभी ट्रेन का किराया तय नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर हवाई सफर से 50% कम किराया होगा। सूत्रों की माने तो लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को आईआरसीटीसी के सहयोग से चलाया जाएगा। इसके अलावा अहमदाबाद-मुंबई तेजस भी तीन साल के लिए आईआरसीटीसी चलाएगी। इस ट्रेन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। कोई वीआईपी कोटा नहीं होगा। पांच से बारह साल के बच्चे का पूरा किराया लगेगा। जिसमें आरएसी टिकट जारी नहीं होगा। अहमदाबाद-मुंबई तेजस में कंफर्म अथवा वेटिंग टिकट जारी किए जांएगे। टीटीई रेलवे की जगह आईआरसीटीसी के होंगे। ट्रेन ड्राइवर, गार्ड स्टेशन मास्टर ही ट्रेन परिचालन करेंगे। यह ट्रेन पहले से चल रही लखनऊ शताब्दी से 25 मिनट पहले गंतव्य पर पहुंचेगी।