YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जन जागरण अभियान से धारा-370 का सच बताएगी भाजपा: स्वतंत्र देव

जन जागरण अभियान से धारा-370 का सच बताएगी भाजपा: स्वतंत्र देव

अनुच्छेद 370 के जन्म से लेकर उसके अंत तक का इतिहास लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी। यह कहना है भाजपा के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का। गुरुवार को राष्ट्रीय एकता अभियान की बैठक में पार्टी के राज्य मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा जनजागरण, संपर्क अभियान, सेवा सप्ताह तथा पदयात्रा कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ व प्रयागराज की बड़ी सभाओं में राष्ट्रीय नेता अनुच्छेद 370 का सच लेकर जनता के बीच जाएंगे। सिंह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने महान कार्य किया है। उन्होंने कहा,‘‘ एक देश, एक विधान व एक निशान का संकल्प लेकर अपने प्राणों का बलिदान देने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज पूरा हुआ है। वहीं बैठक के दौरान बंसल ने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है और इसके साथ ही कश्मीर भी आगे बढ़े, इसके लिए अनुच्छेद 370 व 35ए को समाप्त करना जरूरी था।उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण ही कश्मीर भ्रष्टाचार का केन्द्र बन गया था। कश्मीर में अनुसूचित और पिछड़ी जाति के लोग अपने अधिकारों से वंचित थे। बंसल के अनुसार केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वहां की जनता को नहीं मिल पा रहा था और अनुच्छेद 370 की आड़ में अलगाववाद को हवा देकर देश को कमजोर करने की साजिशें निरंतर हो रही थीं।

Related Posts