
जानवरों के प्रति क्रूरता का एक मामला महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में देखने में आया है। चौंका देने वाली इस घटना में यहां 90 आवारा कुत्तों के पैर और मुंह बांधे शव बरामद किए गए हैं। रविवार को ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने कुत्तों के शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक, पैर और मुंह बंधे तकरीबन 100 कुत्ते जिले के अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए थे, जिनमें से 90 मृत थे। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुत्तों के शव पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के वनक्षेत्र गिरदा-सावलदाबारा रोड पर अलग-अलग स्थानों पर बिखरे पड़े थे। उन्होंने बताया कि कम से कम 5 जगहों पर 100 आवारा कुत्तों को बांधकर सड़क पर फेंक दिया गया था। इनमें से 10 जीवित पाए गए, जबकि बाकी की मौत हो चुकी थी। अधिकारी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया है जब कुत्तों के शव सड़ने लगे और उससे दुर्गंध फैलने लगी। इसके बाद किसी ग्रामीण ने गांव के एक पुलिस अधिकारी पाटिल से संपर्क किया। पाटिल ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने जीवित कुत्तों को तत्काल मुक्त कर दिया।