YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

पुलवामा अटैक पर भड़के विकी कौशल, कहा- माफ नहीं करना चाहिए

पुलवामा अटैक पर भड़के विकी कौशल, कहा- माफ नहीं करना चाहिए

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल ने इसे बेहद दुखद बताया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं। हाल ही में आई विकी कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में उन्होंने एक सेना अधिकारी की भूमिका निभाई थी, जिस के प्रदर्शन के लिए उन्हें काफी सराहा भी गया हैं। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विकी ने कहा कि यह मानव जीवन का बहुत बड़ा नुकसान है। हम किसी भी तरीके से अगर शहीदों के परिवारों का समर्थन करते हैं, तो एक समाज के रूप में यह हमारे तरफ से बहुत बड़ा योगदान होगा। इस पूरी घटना को नहीं भूलना चाहिए और ना ही माफ करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह मेरा निजी नुकसान है। जैसे कि यह हमला मेरे परिवार के सदस्यों पर हुआ है। सेना का हर जवान मुझे अपने भाई जैसा लगता है। विकी कौशल ने बताया कि इस फिल्म की वजह से पिछले दिनों वह सेना को काफी करीब से जान पाए और उनकी मेहनत एवं जज्बे को समझ सके। विकी कौशल ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) और 48 ओवर फिल्म प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित एक्टफेस्ट के आखिरी दिन यह बात कही। अभिनेत्री कुबरा सैत ने हमले की निंदा करते हुए लोगों से मानवता के प्रति दयालु होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पूरी फिल्म बिरादरी एक साथ कह रही है कि जो हुआ गलत हुआ। उन्होंने कहा कि मैं आतंकवाद का किसी भी तरह से समर्थन नहीं करूंगी, खासकर जब आतंकवाद आस्था का मुखौटा पहने हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है कि हम सभी को एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान बनाए रखना चाहिए।

Related Posts