YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

शास्त्री ने ऋषभ को आगाह किया, वेस्ट इंडीज दौरे की गलतियां न दोहरायें

शास्त्री ने ऋषभ को आगाह किया, वेस्ट इंडीज दौरे की गलतियां न दोहरायें

शास्त्री ने ऋषभ को आगाह किया, वेस्ट इंडीज दौरे की गलतियां न दोहरायें  धर्मशाला। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अब बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मुख्य कोच ने कहा कि ऋषभ को अब वेस्ट इंडीज दौरे पर की गई गलतियों को नहीं दोहराना होगा। वहीं अगर वह इस बार सफल नहीं होते तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। मुख्य कोच ने कहा, ‘हम इस बार उन्हें छोड़ रहे हैं। वह त्रिनिदाद में पहली गेंद पर जिस तरह का शॉट खेल कर आउट हुए थे अगर इसे दोहराते हैं तो उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा। कौशल हो या ना हो आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।’ शास्त्री ने कहा, ‘यह बिल्कुल सामान्य है। खुद को निराश करना तो छोड़िए आप टीम को भी निराश कर रहे हैं। जब क्रीज पर आपके साथ कप्तान मौजूद हो और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो आपको समझदारी से क्रिकेट खेलना होता है।’
शास्त्री ने कहा कि ऋषभ की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, लेकिन अगर वह शॉट चयन और सही निर्णय लेने में सुधार करें तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘कोई भी उनके खेलने की शैली में बदलाव लाने के बारे में नहीं सोच रहा। जैसा कप्तान विराट कोहली ने कहा, मैच की स्थिति के हिसाब से सजग रहना और शॉट-चयन महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर उन्होंने इसमें सुधार कर लिया तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा।’ कोच ने कहा, ‘उन्हें यह समझने में एक मैच या फिर चार मैच लग सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में ढेर सारे मैच खेले हैं, वह सीखेंगे। अब समय आ गया है कि वह जिम्मेदारी लें और अपनी काबिलियत दिखाए।’ भारतीय कप्तान ने भी इस मौके पर कहा कि वह चाहते हैं कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज मैच की स्थिति के हिसाब से खेले। 


 

Related Posts