YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निदेशक राजकुमार बड़जात्या पंचतत्व में विलीन, बॉलीवुड दिग्गजों ने दी अंतिम विदाई

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निदेशक राजकुमार बड़जात्या पंचतत्व में विलीन, बॉलीवुड दिग्गजों ने दी अंतिम विदाई

भारतीय समाज को पारिवारिक और साफ-सथरी फिल्में देने वाले प्रसिद्ध प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का गुरुवार 21 फरवरी को निधन हो गया। राजकुमार बड़जात्या, दिग्गज निर्देशक सूरज बड़जात्या के पिता थे। बड़जात्या ने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दीं। उन्हें ऐसे निर्माता के तौर पर भी याद किया जाता है, जिन्होंने सलमान खान को स्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई। बीती शाम ही मुंबई के वर्ली में राजकुमार का अंतिम संस्कार हुआ। राजश्री प्रोडक्शंस से जुड़े कई कलाकार भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। बड़जात्या परिवार की करीबी भाग्यश्री अंतिम विदाई देने के लिए पहुंची। ज्ञात हो कि भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया में काम किया था। सलमान खान राजकुमार बड़जात्या के अंतिम संस्कार में नजर आईं।
बॉलीवुड के द‍िग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट अपनी पत्नी सोनी राजदान के साथ अंत‍िम संस्कार में पहुंचे। राजकुमार बड़जात्या के करीबी मोहनीश बहल अंत‍िम संस्कार में पहुंचे। सतीश कौश‍िक खबर मिलते ही राजकुमार बड़जात्या को आख‍िरी व‍िदाई देने आए। इसके अलावा सचिन, स्वरा भास्कर और अविनाश बधावन शामिल हैं। राजकुमार के बेटे सूरज बड़जात्या ने अपने पिता को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। गौरतलब है कि राजकुमार बड़जात्या किसी बीमारी के चलते मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती थे। राजकुमार बड़जात्या ने राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले लगभग 20 फिल्मों को प्रोड्यूस किया। उन्होंने 'पिया का घर', 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'विवाह', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। राजकुमार बड़जात्या की आखिरी फिल्म 'हम चार' है, जो पिछले बीते हफ्ते ही रिलीज हुई थी। 

Related Posts