YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

प्रिया प्रकाश नहीं दिखा पाईं एक्टिंग में जादू -फेशियल एक्सप्रेशन की बदौलत रातोंरात बनीं थी स्टार

प्रिया प्रकाश नहीं दिखा पाईं एक्टिंग में जादू  -फेशियल एक्सप्रेशन की बदौलत रातोंरात बनीं थी स्टार

अपने फेशियल एक्सप्रेशन की बदौलत रातोंरात स्टार बनीं प्रिया प्रकाश वारियर एक्टिंग में जादू नहीं दिखा पाईं। उनकी फिल्म को लेकर 1 साल तक जबरदस्त माहौल बना, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। मूवी के क्लाइमेक्स की खूब आलोचना हुई। लोगों ने सोशल मीडिया पर नेगेटिव कमेंट्स लिखे। जिसे देखते हुए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। डायरेक्टर ओमर लुलु ने भारी आलोचना देखने के बाद फिल्म के क्लाइमेक्स को बदल दिया है। नए क्लाइमेक्स को शूट किया गया है। बातचीत में डायरेक्टर ने कहा- ''मुझे क्लाइमेक्स को बदलना पड़ा क्योंकि दर्शक इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे। 10 मिनट के सीक्वेंस को मौजूदा क्लाइमेक्स से रिप्लेस किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म की कुल अवधि से 10 मिनट काटा गया है। फिल्म का नया वर्जन बुधवार दोपहर से सिनेमाघरों में रिलीज होगा।'' ओरु अदार लव (रोशन अब्दुल रऊफ) की मौत और फीमेल लीड गदा (नूरिन शीरीफ) के रेप के साथ खत्म होती है। ऐसा शॉकिंग क्लाइमेक्स कम ही एक्सपेक्ट किया जाता है। इसकी वजह से फिल्म 15 मिनट ज्यादा खिंच गई थी। आलोचना पर बोलते हुए डायरेक्टर ने कहा- ''ये मेरी तीसरी फिल्म है। बैक टू बैक रोमांटिक कॉमेडी करने के बाद मैं रियलिस्टिक मूवी बनाना चाहता था। इसलिए मैंने ऐसा क्लाइमेक्स चुना। हालांकि हमारे दर्शकों को ऐसी उम्मीद नहीं थी। कईयों ने नेगेटिव फीडबैक दिए। इसलिए मैंने और मेरे प्रोड्यूसर ने दोबारा से क्लाइमेक्स शूट करने का फैसला लिया।'' बता दें, हाई स्कूल रोमांस पर बेस्ड मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद खराब है। मूवी को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं।'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश वारियर की डेब्यू फिल्म 'ओरु अदार लव' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों का निगेटिव रिस्पांस मिला है।

Related Posts