YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

(नई दिल्ली) ई-वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचे पर जोर-शोर से चल रहा काम: एनटीपीसी

 (नई दिल्ली) ई-वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचे पर जोर-शोर से चल रहा काम: एनटीपीसी

 (नई दिल्ली) ई-वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचे पर जोर-शोर से चल रहा काम: एनटीपीसी 
नई दिल्ली (ईएमएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग बुनियादी ढांचे पर काम कर रही है। एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक मोहित भार्गव ने बुधवार को कहा कि ई-वाहन एक अच्छा विचार या परिकल्पना है लेकिन बैटरी से जुड़ी चीजें एक अहम मुद्दा है। भार्गव ने भारत ऊर्जा शिखर सम्मेलन को संबोधित कर कहा,एनटीपीसी ई-वाहन के मोर्चे पर दृढ़ता के साथ काम कर रही है। खासकर चार्जिंग नेटवर्क को लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा, "बैटरी को लेकर कई बड़ी दिक्कतें हैं जैसे बैटरी के चलने की अवधि और बैटरी का फिर से इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। एनटीपीसी ने कहा था कि उसने ओला, लिथियम, शटल, बाउंस और जूम कार सहित अन्य कैब एग्रीगेटर के साथ करार किया है ताकि ई-वाहन के लिए सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे के निर्माण किया जा सके। 
 

Related Posts