YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

(नई दिल्ली) गरीब कैंसर मरीजों का एप से इलाज

(नई दिल्ली) गरीब कैंसर मरीजों का एप से इलाज

(नई दिल्ली) गरीब कैंसर मरीजों का एप से इलाज 
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना  में शामिल देश के गरीब कैंसर मरीज भी जल्द अब घर बैठे विश्वस्तरीय डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे। पीएमजेएवाई का संचालन करने वाली संस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण कैंसर के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल अस्पताल की ओर से विकसित नाव्या ऐप की सेवाएं लेने की तैयारी में है। इससे एक बार डॉक्टर को दिखा लेने के बाद मरीज को बार-बार डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ेगा। ऐप में मरीज का डाटा डालकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श हासिल किया जा सकेगा। एनएचए के आला अधिकारी ने बताया कि नाव्या की सेवाएं लेने के लिए हमारी बातचीत अंतिम चरण में है। इसकी कीमतों को लेकर बातचीत चल रही है। इसकी सेवाएं शुरू होने के बाद मरीजों को बार-बार अस्पताल के चक्कर नहीं काटने होंगे। मरीज मोबाइल ऐप में अपना डाटा डालेगा और ऐप उस डाटा के आधार पर उचित परामर्श दे देगा। मरीजों के अलावा कैंसर के डॉक्टर भी मरीजों के इलाज के लिए नाव्या की सहायता ले सकेंगे। टाटा मेमोरियल अस्पताल और नेशनल कैंसर ग्रिड ने मिलकर नाव्या नेटवर्क बनाया है। अब तक 68 देशों के 35 हजार कैंसर मरीज इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं। मालूम हो कि पीएमजेएवाई के तहत अब तक एक लाख से अधिक कैंसर के मरीजों का इलाज किया जा चुका है। कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनएचए आधुनिक तकनीकी की सहायता लेना चाहता है। फिलहाल गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए नाव्या की सेवाएं मुफ्त हैं। अन्य मरीजों के लिए 1500 रुपये से लेकर 8,500 रुपये तक का शुल्क लिया जाता है।
 

Related Posts