YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

(नई दिल्ली) एक घंटे से अ‎धिक ट्रेन लेट ‎होने पर एसएमएस से मिलेगी सूचना - ट्रेन की लोकेशन भी बताई जाएगी ‎कि कितनी देर में स्टेशन पर पहुंचेगी

(नई दिल्ली) एक घंटे से अ‎धिक ट्रेन लेट ‎होने पर एसएमएस से मिलेगी सूचना - ट्रेन की लोकेशन भी बताई जाएगी ‎कि कितनी देर में स्टेशन पर पहुंचेगी

(नई दिल्ली) एक घंटे से अ‎धिक ट्रेन लेट ‎होने पर एसएमएस से मिलेगी सूचना
- ट्रेन की लोकेशन भी बताई जाएगी ‎कि कितनी देर में स्टेशन पर पहुंचेगी
नई दिल्ली (ईएमएस)। सर्दी के मौसम में अगर आपकी ट्रेन कोहरे के कारण एक घंटे से अधिक लेट होती है तो इसकी सूचना एसएमएस के जरिए आपको दी जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों को इंतजार न करना पड़े इसके लिए उन्हें एसएमएस के जरिए ट्रेन की लोकेशन बताई जाएगी और कितनी देर में निश्चित स्टेशन पर पहुंचने का अनुमान है, इसकी भी सूचना दी जाएगी। इस व्यवस्था के बाद यात्रियों को स्टेशन पर आकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फॉग सीजन (कोहरे का मौसम) को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में उत्तरी रेलवे ने कल सूचना दी। इसके साथ ही रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पिछले साल की तुलना में इस साल कोहरे की वह से ट्रेनों के लेट होने की संख्या में काफी कमी आई है। पिछले साल की तुलना में करीब 15 फीसदी का सुधार हुआ और 71 फीसदी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर रही हैं। रेलवे अधिकारियों ने यह भी कहा कि ठंड के मौसम में रेलवे की प्राथमिकता सुरक्षा रहती है।
उत्तरी रेलवे के जनरल मैनेजर टीपी सिंह ने कहा कि रेलवे समय के साथ ट्रेनों के परिचालन और सुरक्षा को ध्यान में रखकर काम कर रही है। ट्रेनों के समय से परिचालन में काफी सुधार हुआ है और यह हमारे लिए अच्छी खबर है। इसके साथ ही फॉग सीजन में सुरक्षा पर भी हमारा पूरा ध्यान है। आम तौर पर घने कोहरे की परिस्थितियां 15 दिसंबर से बनती हैं, लेकिन उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी से कोहरे का प्रकोप दिखने लगा है। हमने इसको देखते हुए सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।  रेलवे की ओर से कोहरे से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की जानकारी देते हुए सिंह ने कहा ‎कि सभी ट्रेन में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाया गया है, जो लोको पायलट को ऑडियो-विजुअल क्यू सिग्नल पोस्ट पर देंगे। इसके साथ ही उत्तरी रेलवे नेटवर्क इस बात को भी सुनिश्चित करेगा कि सिग्नल के पास पहुंचने पर ट्रेन की रफ्तार नियंत्रित तरीके से कम हो। 

--- 

Related Posts