
(पैरिस) ईरान ने लिया खतरनाक फैसलाः फ्रांस
पैरिस (ईएमएस)। यूरेनियम संवर्द्धन का काम फिर से शुरू करने संबंधी ईरान के फैसले को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ईरान ने खतरनाक फैसला लिया है। चीन की अपनी यात्रा के दौरान मैक्रों ने कहा कि मैं आने वाले दिनों में कई चर्चाएं करूंगा, जिसमें ईरानियों से भी चर्चा करना शामिल है। हमें सामूहिक रूप से इसके परिणामों पर चर्चा करनी होगी। राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा था कि ईरान राजधानी तेहरान के दक्षिण में स्थित एक भूमिगत संयंत्र में यूरेनियम संवर्द्धन का काम फिर से शुरू करेगा। पश्चिमी देशों के साथ 2015 में हुए समझौते से पीछे हटते हुए ईरान ने यह नई घोषणा की है। अंतरराष्ट्रीय पाबंदी हटाने के बदले में ईरान ने शियाओं के पवित्र शहर कोम के पास पहाड़ों में फरदो संयंत्र में सभी तरह के यूरेनियन संवर्द्धन को रोकने की शर्त मंजूर करते हुए उसे बंद कर दिया था।
---