
(हैदराबाद) आईएसएल : यूनाइटेड एफसी ने हैदराबाद एफसी को हराया
हैदराबाद (ईएमएस) मेक्सी बरेरो के 86वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सत्र के अपने चौथे मैच में मेजबान हैदराबाद एफसी को 1-0 से हरा दिया। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और टीम के अब आठ अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड इस सीजन में अब तक अपराजित चल रही है। हैदराबाद की चार मैचों में यह तीसरी हार है और टीम नौवें नंबर पर बनी हुई है।
पहले हाफ में दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और अपने डिफेंस को मजबूत करते हुए कुछ अहम आक्रमण किए, लेकिन दोनों ही टीमें बढ़त हासिल नहीं कर सकी। खेल के 84वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को पेनल्टी मिली।
फॉरवर्ड मेक्सी बरेरो ने पेनल्टी को गोल में बदलकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच में बढ़त लेने के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी अधिक आक्रामक होकर खेली। मुकाबले में शुरुआती 80 मिनट में दोनों ही टीमों में बीच कांटे की टक्कर चल रही थी, लेकिन आखिरी के 10 मिनट में नॉर्थईस्ट ने बाजी मार ली।