YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

(शिमला) हिमाचल के 10 जिलों में बारिश और बर्फबारी से तापमान गिरा, लेह-मनाली हाईवे बंद

(शिमला) हिमाचल के 10 जिलों में बारिश और बर्फबारी से तापमान गिरा, लेह-मनाली हाईवे बंद

शिमला (ईएमएस)। मौसम विभाग की तरफ से हिमाचल प्रदेश में 7 नंवबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार,गुरुवार को सूबे के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार सुबह से सूबे के मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। इसकारण तापमान में गिरावट आई है और शीतलहर के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। शिमला केंद्र के अनुसार,गुरुवार को राज्य के 10 जिलों में बादल बारिश होगी, वहीं किन्नौर, लाहौल और स्पिति और कुल्लू में जहां हल्के हिमपात की संभावना है। वहीं,कुल्लू,मंडी ,शिमला,सोलन, सिरमौर,ऊना,बिलासपुर और हमीरपुर में बारिश की चेतावनी दी गई है। शिमला सहित इन तमाम इलाकों में गुरुवार सुबह से बरसात हो रही है। 
लाहौल घाटी में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। वहीं, मनाली के रोहतांग पास में देर रात से हो रही बर्फबारी से मनाली-लेह नेशनल हाईवे बंद हो गया है। इस कारण रोहतांग दर्रा को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। लाहौल के केलांग और उदयपुर से दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य जिलों के लिए चलने वाली सरकारी बसों का सफर रुक गया है। दो दिन पहले ही बीआरओ के जवानों ने बर्फ हटाकर रोहतांग पास बहाल किया था। अब फिर से जिला लाहौल स्पीति का देश-प्रदेश से सड़क मार्ग से संपर्क कट गया है। सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी और बाबा बर्फानी की तपोस्थली चूड़धार में गुरुवार को पहली बर्फबारी हुई है। इसके बाद चूड़धार पहुंचे श्रद्धालुओं को चूड़धार से वापस रवाना किया गया है। बर्फबारी से जिले के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। प्रशासन ने भारी बारिश बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। पर्यटकों और ट्रैकरों को ऊंची पहाड़ियों ना जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा,किन्नौर की पहाड़ियों पर बर्फबारी और बारिश हुई है। इस वजह से किन्नौर शीतलहर की चपेट में आ गया है। 

Related Posts