YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सीबीएसई के 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए सैंपल पेपर्स तैयार

सीबीएसई के 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए सैंपल पेपर्स तैयार

सीबीएसई के 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए सैंपल पेपर्स तैयार  
 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सत्र 2020 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा-२०२० के संबंध में एक जरूरी सूचना जारी की है। छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा दी गई ये जानकारी बेहद काम की है, जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक दिला सकती है। बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे सीबीएसई द्वारा जारी किए सैंपल पेपर्स पर पूरा ध्यान देने के लिए कहा है, न कि पाठ्यक्रम में दिए पैटर्न को। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि 'सीबीएसई ने इस बार होने वाली बोर्ड परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं। इन सभी बदलावों का ध्यान बोर्ड द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर्स में भी रखा गया है। उन्हीं बदलावों के आधार पर सैंपल पेपर्स तैयार किए हैं। इसलिए 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्र सीबीएसई के आधिकारिक सैंपल पेपर्स को पूरी तरह देखें, समझें और हल करें। गौरतलब है कि सीबीएसई सितंबर 2019 में ही सभी विषयों के लिए सैंपल पेपर्स जारी कर चुका है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में ये भी लिखा है कि स्कूल प्री-बोर्ड परीक्षाओं में भी प्रश्नपत्र बनाने के लिए इन सैंपल पेपर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। गौरतलब है कि सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार स्कूल प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी 2020 से लेकर 7 फरवरी 2020 के बीच आयोजित कर सकते हैं। 

Related Posts